उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
आदित्य सिंह को बनाया गया जनसत्ता दल का जिला सचिव
जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष बसंत सिंह ने नियुक्ति पत्र देकर जिला सचिव आदित्य सिंह को दी बधाई - जनसत्ता दल में समस्त जाति - धर्म के लोगों का हो रहा है सम्मान - बसंत सिंह जिला अध्यक्ष - निष्पक्ष भाव से बस्ती जिले के सम्मानित सदस्यों का करूंगा सहयोग - आदित्य सिंह जिला सचिव

संवाददाता बलवन्त प्रसाद वर्मा
*बहादुरपुर बस्ती*- आदित्य सिंह को बस्ती जिला सचिव बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष बसंत सिंह ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं नवनियुक्त जिला सचिव आदित्य सिंह के जीवन मंगल की कामना की ।
आपको बता दे कि विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेरा राजस्व गांव छबैला निवासी आदित्य सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बहादुरपुर को जनसत्ता दल का जिला सचिव बनाया गया है । आदित्य सिंह को जनसत्ता दल का जिला सचिव बनाए जाने पर बस्ती जिले के सम्मानित सदस्यों ने बधाई दिया है । ग्राम पंचायत बहादुरपुर में स्थित हर देवानाथ मंदिर पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया एवं स्वागत समारोह में जन सत्ता दल की सदस्यता अभियान शुरू किया गया । जनसत्ता दल जिला अध्यक्ष बसंत सिंह ने स्वागत समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया । बसंत सिंह जिला अध्यक्ष ने स्वागत समारोह में कहा कि जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु० रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया है जिनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को भारी संख्या में सदस्यता दिलाई जा रही है ताकि जनसत्ता दल का जनाधार पूरे प्रदेश में हो । पूरे प्रदेश में जनसत्ता दल का जनाधार बढ़ने पर गरीब और असहाय परिवार के सदस्यों को निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया जाएगा । जनसत्ता दल में सभी जातियों व धर्मों के लोगों का सम्मान किया जा रहा है । जनसत्ता दल सभी जातियों एवं धर्मों की पार्टी है यह किसी एक जाति धर्म की पार्टी नहीं है । सभी जातियों धर्म के सहयोग से जनसत्ता दल का जानदार उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है । नवनियुक्त जिला सचिव आदित्य सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कु० रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व जिला अध्यक्ष बसंत सिंह के द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों का कर्तव्य पूर्वक पालन करूंगा और बस्ती जिले के विकास के लिए संघर्ष करूंगा । हमारा उद्देश्य सभी को एक समान सम्मान व अधिकार दिलाना है चाहे वह किसी जाति धर्म का व्यक्त क्यों ना हो ? सदस्यता अभियान में बहादुरपुर क्षेत्र के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारी संख्या में जनसत्ता दल का सदस्यता ग्रहण किया और नवनियुक्त जिला सचिव आदित्य सिंह को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । सदस्यता अभियान व स्वागत समारोह में जनसत्ता दल जिला अध्यक्ष बस्ती बसंत सिंह ,जिला सचिव आदित्य , अनुज प्रताप सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष बहादुरपुर सचिन द्विवेदी , गिरधारी बाबा , अखिलेश सिंह , ग्राम प्रधान नूर आलम ,अंकित सिंह ,अंकुर सिंह , ग्राम प्रधान शमशेर , जहांगीर आलम , अरुण पांडेय , अजय भगवानदीन , आमिर ,अरबाज , ग्राम प्रधान इमरान ,दीपक सिंह ,संजय सिंह ,अमित सिंह अभिषेक सिंह,बलवंत वर्मा ,राधेश्याम यादव समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।