अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
विधुत तारों में करंट दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत एक दर्जन कांवड़िए घायल

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
राजगढ़ (अलवर)।
अलवर जिले के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम-हरसाना सड़क मार्ग पर विधुत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के तारो में विधुत प्रवाह होने के कारण दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गयी व करीब एक दर्जन घायल हो गए। जिसकी सूचना पर लक्ष्मणगढ तहसीलदार ममता कुमारी प्रशासन के साथ गढ़ीसवाईराम सीएचसी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। वही लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि उनकी जानकारी में नही है कि ग्रामीणों ने विधुत के ढीले तारो को लेकर कोई शिकायत दी है। उसके लिए जांच करवाएंगे। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिचगांव में रास्ता जाम कर दिया है। वही मृतक दो कावड़ियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लक्ष्मणगढ सीएचसी में रखा हुआ एवं घायलों का गढ़ीसवाईराम सीएचसी में ईलाज जारी है।
बाइट-ममता कुमारी, तहसीलदार, लक्ष्मणगढ़