बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

माननीय न्यायाधिपति श्री हिम्मत राम जी पंवार द्वारा 2,50,000 रू का सहयोग

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

प्रतिभाओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिये कार्य कर रही संस्था श्री सेन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी को माननीय न्यायाधिपति श्री हिम्मत राम पंवार ( पूर्व न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ) ने 2,50,000 रू की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया है।

माननीय न्यायाधिपति महोदय संस्था से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और संस्था के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होते रहते हैं।

आप संस्था की गतिविधियों में गहरी रुचि रखते हैं और समय-समय पर संस्था को मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं।

  हाल ही में कई प्रतिभाएं संस्था के सम्पर्क में आई जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये संस्था से सहयोग चाह रही थी।

उन प्रतिभाओं का गत दिनों SCHOLARSHIP EXAM भी रखा गया था। जिसके द्वारा बच्चों का SCHOLARSHIP के लिये चयन किया जाना है।

संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने हेतु आज संस्था के साथी माननीय न्यायाधिपति महोदय के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे।

संस्था की गत 6 माह की गतिविधियों की जानकारी देते हुए आपके संज्ञान में यह बात लाई गई कि इस बार 8 से 10 बच्चों के आवेदन संस्था के पास आ रहें हैं और इन बच्चों को सहयोग प्रदान करने के लिये तकरीबन 5,00,000 रु की आवश्यकता रहेगी।

संस्था के पास वर्तमान में 2,50,000 रू है और शेष 2,50,000 रू संस्था विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से इकठ्ठा करेगी।

इस हेतु संस्था के सदस्यों ने न्यायाधिपति महोदय को उनकी ओर से सहयोग राशि प्रदान करने का आग्रह किया।

न्यायाधिपति महोदय ने बिना विलम्ब किये कहा कि इसके लिए आपको कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं है। मेरे द्वारा पूर्व में संस्था के कार्यक्रम में 2,50,000 रू की घोषणा की गई थी इसलिए ये सम्पूर्ण राशि मैं ही संस्था को प्रदान कर देता हूं।

यह संस्था का शौभाग्य है कि उसे समाज के सम्माननीय , श्रेष्ठजन , न्यायाधिपति के पद को शोभायमान कर चुके आदरणीय हिम्मत राम जी पंवार साहब का आशीर्वाद मिल रहा है।

संस्था पर आपका विश्वास संस्था के लिये बड़ी पूंजी है।

संस्था आपके विश्वास को बनाए रखने के लिये पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने को वचनबद्ध है।कटिबद्ध है।

आपके साथ ही आपके सुपुत्र श्रीमान राजेश जी पंवार ( अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान सरकार, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ) भी संस्था के साथ जुड़े हुए हैं और आपके द्वारा भी संस्था को 25,000 रू का सहयोग प्रदान किया जा चुका है।

माननीय न्यायाधिपति महोदय समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में श्री सेन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हैं और जरूरत मंद प्रतिभाओं को संस्था से सम्पर्क करने का आग्रह भी करते हैं जिससे कि उनकी शैक्षणिक जरुरतों को पूरा किया जा सके।

आप सैन समाज में अन्य समाजों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों, नई परम्पराओं को अपनाने को समय की जरूरत बताते है।

जिस तरह से अन्य समाज शादी ब्याह के अवसर पर अपने अपने समाज की शैक्षणिक संस्थाओं को शिक्षा नेग प्रदान करते हैं।

उसी तरह शिक्षा नेग की परम्परा को सैन समाज के द्वारा भी शादी ब्याह के अवसर पर अपनाया जाना चाहिए।

शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था को मदद करने के लिये आगे आने व 2,50,000 रू का सहयोग प्रदान करने के लिये श्री सेन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी आपका हृदय से आभार व्यक्त करती है।

ईश्वर से प्रार्थना करती है कि आप स्वस्थ रहें । आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

श्री सैन जी महाराज आपके भण्डार सदैव भरे रखें।

आप और आपका परिवार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें।

माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी का आशिर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।

#Sain Yuva

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button