अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बाइक की टक्कर से कावड़ीया चोटिल, कावड़ खंडित,रोड़ किया जाम

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
टपूकड़ा। स्टेट हाईवे 25 पर खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव में भिवाड़ी की ओर से आ रहे एक कावड़िया को बाइक चालक ने लापरवाही से पीछे से टक्कर मार दी जिससे कावड़िया अमित पुत्र महेश निवासी बामनवास सवाई माधोपुर सड़क पर गिरकर घायल हो गया व बाइक सवार मौके से फरार हो गया इसी बीच अन्य कॉवडीयों ने घायल कावड़िये को उठाया व नारे लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही खुशखेड़ा थाना अधिकारी हनुमान प्रसाद मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे टपूकड़ा शिविर से भी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थाना अधिकारी ने कार्यकर्ताओं के साथ घायल कावड़िया को टपूकड़ा शिविर भिजवा दिया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी चिकित्सालय में अमित को भर्ती करवा दिया थानाधिकारी हनुमान प्रसाद ने समझाइश कर जाम खुलवा दिया व एक गाड़ी के द्वारा लोगों के सहयोग से उन्हें गंगाजल के लाने के लिए हरिद्वार भेज दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि घायल कावड़िया की हालत ठीक-ठाक है कोई चिंता की बात नहीं।