LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

विकास यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत गोल्ही पाठक जहां किया गया कलश के द्वारा ग्राम प्रवेश

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

लोकेशन=देवेंद्रनगर

 

भाजपा शासन की विकास यात्रा आज ग्राम गोल्ही पाठक मैं प्रवेश की जिनका स्वागत ग्राम वासियों ने कलश के साथ में ग्राम प्रवेश कराया तत्पश्चात *मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश वर्मा एवं पूर्व विधायक महेंद्र बागरी और नगर मंडल अध्यक्ष हीरा जी पटेल* साथ ही साथ भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे प्रशासनिक दायित्व मान भी उपस्थित थे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती में पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया फिर लोकगीत द्वारा ऊर्जा का संचार किया गया तत्पश्चात जनता जनार्दन के सामने भाजपा के विकास कार्यों का उद्बोधन किया गया इन सभी कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत गोल्ही पाठक सरपंच ने अपनी अहम भूमिका निभाई

 

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button