
बस्ती टाइम 24 न्यूज़ जिला ब्योरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल
नर्मदापुरम/ बनखेड़ी बजरंग सेना के कार्यकर्ता द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भारत माता की आरती का आयोजन किया गया और जिसमें समस्त ग्राम वासियों एवं देशवासियों को यह समझाया की यदि आपको कोई परेशान करे तो आप बजरंग सेना में जुड़े और साथ ही जम कर भारत माता के नारे लगाए गए भारत माता की आरती के बाद शहीद हुए उन वीरों को भी याद किया गया बजरंग सेनाओ के कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि हम वर्ष भारत माता एवं शहिद हुए उन वीर जवानों को याद करते हैं जिन्होंने वतन के एवं अपनी भारत माता के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिए ऐसे वीर जवानों को शत् शत् नमन है , जिसमे पधारे प्रदेश कार्यकारी सदस्य अभिषेक साहू , जिला कार्यकारी सदस्य अंकित पटेल , जिला मीडिया प्रभारी अनूप पटेल ,ब्लाक मीडिया प्रभारी ललित मालवीय , नगर अध्यक्ष दिलशोक बाथरे , कार्यकरणी सदस्य परसू महाराज , हीरु पटेल , राजा साहू, लक्ष्मी पूर्वी ,सोवित साहू, रितिक नामदेव ,सत्यम मेहरा , ललित ,सागर साहू ,. प्रफुल , हेमंत कहार, निखिल ,सुमित,। एवं बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल से जो की जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर है हीरालाल गढ़वाल आदि भारी संख्या मे सभी बंजरंग सैनिक उपस्थित हुये