अपराधउत्तर प्रदेशखेरीब्रेकिंग न्यूज़
मितौली सर्किल के मैगलगंज थाना क्षेत्र में पूरी रात डकैतों का महातांडव

डॉ संजय कुमार पाण्डेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
मितौली सर्किल के मैगलगंज थाना क्षेत्र में पूरी रात डकैतों का महातांडव ,
अलीनगर में मिलकर्मी से लूट के बाद , सदरपुर गांव में एक व्यापारी को बंधक बनाकर घर में तांडव ,
पिपरी अजीज में एक अधिवक्ता के घर को बनाया निशाना ,
अधिवक्ता विनय अग्निहोत्री के घर से करीब 30 हजार की नगदी सहित हजारों के जेवरात चोरी
पिपरी अजीज गाँव मे तीन घरों में घुसने की कोशिश को गांव वालों ने किया नाकाम
मितौली सर्किल में शिथिल पुलिसिंग के कारण आम जनमानस में व्याप्त भय ,
एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे

Subscribe to my channel


