धर्मबालोतराराजस्थान

कृष्ण सुदामा संवाद सुन भाव विभोर हुए श्रोता 

भागवत कथा का हुआ समापन  सनातन महाराज ने दिलवाया धर्म रक्षा का संकल्प 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा में सात दिवसीय भागवत कथा का रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।

गौ सेवा के उद्देश्य से रखी इस भागवत कथा में व्यास पीठ सनातन महाराज द्वारा श्री मद भागवत कथा महापुराण का वाचन किया गया जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आयोजन समिति सदस्य उत्तम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि व्यास पीठ द्वारा सात दिन तक भागवत कथा में मद भागवत महात्मय,कपिल देव हुती संवाद, वामन अवतार, नरसिंह अवतार, कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला, रुक्मणि विवाह व कृष्ण सुदामा संवाद के बारे में बताकर कथा का समापन आज किया गया।जिसमें पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, सुरेश जैन उपस्थित रहे।

साथ ही गुरुदेव ने सभी भक्तगणो को धर्म रक्षा व गौ रक्षा का संकल्प दिलवाया।

पुरुषोतम गोयल ने कहा कि कथा के अंतर्गत भजनो की प्रस्तुति व कई प्रकार के नाट्य मंचन भी हुए।

धर्मेंद्र दवे ने कहा कि सात दीवसीय भागवत कथा में सनातन धर्म सभा समिति, भारत विकास परिषद,कृष्णा सेवा संस्थान, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन सहित विभिन्न संस्थाओं व धर्म प्रेमी व्यक्तियों ने सहयोग किया जिससे कथा पूर्णतः सफल सम्पन्न हुई।

भवानी शंकर गौड़ ने कहा कि सात दिवसीय भागवत कथा में अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, प्रभा किशोर सिंघवी, भवानी शंकर गौड़, धर्मेंद्र दवे अध्यक्ष कृष्णा सेवा संस्थान,ट्रांसपोर्ट एसोसिशन, दिनेश पूँगलिया, पुरुषोतम गोयल,उत्तम सिंह राजपुरोहित, बाबूलाल पालीवाल, खेताराम गौड़, महेंद्र अग्रवाल, सत्य नारायण गुप्ता, किशन घांची, गोविन्द घांची, हरिप्रसाद गोठवालिया, महेश टिम्बर मार्ट,पंजाबी बाबा, मांगीलाल गौड़, रामेश्वर प्रदीप भूतडा,राधेश्याम राठी,श्री माता राणी भटियाणी मंदिर ट्रस्ट, सुरेश चितारा, द्वारकादास बजारी, रमेश गुप्ता, ओमप्रकाश गर्ग, गंगाराम गौड़, चारभुजा सुन्दरकाण्ड समिति, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति, मोहनलाल पवनकुमार, देवकीशन परमानन्द, चिरंजीलाल खूबचंद खंडेलवाल, विश्व हिन्दू परिषद सुन्दर कांड समिति ने अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर अमराराम सुंदेशा, खेताराम प्रजापत, हितेश पटेल, महावीर माली, विजय व्यास, देवीलाल गौड़, अरुण गौड़ सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button