देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कलातीर्थ परिवार मोटेरा में गरबा का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
जय महावीर
गुजरात जॉन चैयरमैन वीर विनोद संकलेचा बताया कि कलातीर्थ परिवार मोटेरा में बहुत ही शानदार गरबा का आयोजन किया गया
जिसमें सभी समाज के युवा, युवतियों एवं सभी सदस्यों ने उत्साह उमंग एवं जोश के साथ गरबा उत्सव को महाउत्सव के रूप में मनाया,
कलातीर्थ परिवार में हर सामाजिक कार्यक्रम शान्तिपूर्ण एवं उत्साह से मनाया जाता हैं
यही कलातीर्थ परिवार की पहचान है कलातीर्थ परिवार एकता का प्रतीक है
गरबा कमिटी ने बहुत ही शानदार व्यवस्था की
उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद
कलातीर्थ परिवार