धर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

कल दिनांक11/10/24 शुक्रवार यूआईटी सेक्टर 2 के पार्क में विशाल मां भगवती का जागरण का आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

कल दिनांक11/10/24 शुक्रवार यूआईटी सेक्टर 2 के पार्क में विशाल मां भगवती का जागरण का आयोजन जगराता मंडल यूआईटी सेक्टर 2 के द्वारा कराया जा रहा है जिसके सदस्य रामशरण जांगिड़ और पंडित बृज किशोर सारस्वत ने बताया के पिंकी सिंह एंड पार्टी भिवाड़ी द्वारा विभिन्न सुंदर झांकियां सुंदर-सुंदर भजनों के द्वारा के साथ द्वारा जागरण कराया जा रहा है इसके तत्पश्चात दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन रखा है इस मौके पर मौजूद रहे जयप्रकाश चौधरी मुकेश मीणा जगदीश शर्मा ओम प्रकाश रावत प्रदीप पचौरी लेखराज चौधरी प्रवेश शर्मा मौजूद रहे

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button