खेलब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
अटेली से सुंदरह गांव में पहुंची टीम कुलदीप यादव ने बांटी खेल सामग्री

अटेली 1 सितंबर (सतीश कुमार शर्मा)
भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पुर्व प्रधान कुलदीप यादव समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे, कुलदीप यादव ने मुहिम चलाकर युवाओं की समस्याओं को सुलझाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, अटेली के युवाओं ने कुलदीप यादव के समक्ष खेल सामग्री की मांग रखी थी , इसी के तहत कुलदीप यादव ने अपनी टीम नियुक्ति कर अटेली गांवों में खेल सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है, ग्राम सुंदरह में पहुंचकर टीम कुलदीप ने क्रिकेट व वॉलीबॉल खेल सामग्री बांटी, टीम कुलदीप यादव ने कुलदीप यादव का संदेश युवाओं को देते हुए कहा कि मोबाइल, नशे पते से युवाओं को दूर रहना चाहिए व मैदान में मेहनत करनी चाहिए, इस दौरान एडवोकेट सुरेश लाम्बा पुर्व सरपंच, पुर्व सरपंच इन्द्रजीत ताजपुर, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सवितराज, पुनीत ठेकेदार बजाड़, बिट्टू लाम्बा, सुनील प्रधान, महेश, मोनु अग्रवाल, चमन गोयल, जलेसिंह प्रधान, हेमंत, विक्रम, सुनील, सहित अनेक युवा उपस्थित रहे ।।

Subscribe to my channel


