देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

सतनाली की अंजली झूगी पाठशाला मे मनाया जन्मदिन

 

महेंद्रगढ़ नारनौल 27 जूलाई (सतीश कुमार)

 

नेक कार्यों द्वारा सिंची इंसानियत रूपी बेल कभी मुरझाती नही है बल्कि दिन दोगुनी बढ़ती रहती है l यह बात मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल की टीम हेल्पिंग हेंड क्लब जोनावास के संयोजक जोगेन्दर ने अपनी धर्मपत्नी मोनिका के जन्मदिन पर अंजली निशुल्क झुगी पाठशाला के बच्चों के साथ साँझा की l एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट द्वारा सतनाली मे झूगी मे जीवन यापन करने वाले बच्चों के लिए पिछले पांच वर्षो से शिक्षा अभियान चलाया हुआ है जिसकी हेल्पिंग हेंड क्लब ने मुक्त कंठ प्रशंसा की l इस मौके पर उन्होने बच्चों को पाठ्य व खाद्य सामग्री भेंट की l

निशुल्क पाठशाला संचालिका अंजली तंवर ने जोगेन्दर व उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया l

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष नीरज सतनाली, रवि वालिया आदि सदस्य उपस्थित रहे l

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button