महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

नारनौल के मौहल्ला कोलियान में आप पार्टी द्वारा आयोजित बदलाव जन-संवाद कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब

*भारी गर्मी के बावजूद भी घंटो बैठे रहे सैकड़ो महिला, पुरुष एवं युवा* *प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र मटरू के बदलाव जन संवाद कार्यक्रम मे लोगों ने खुलकर अपनी परेशानियां बताई*

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 आम आदमी पार्टी द्वारा नारनौल के मौहल्ला कोलियान में आयोजित बदलाव जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान आप पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि आप द्वारा आम आदमी के हित की लड़ाई को बुलंद करने के लिए वो यह बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम लेकर आपके बीच पहुंचे हैं।

  *रविंद्र सिंह मटरू ने कहा कि वे नारनौल विधानसभा के हर गांव व नारनौल शहर की हर गली, हर वार्ड तक यह बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम लेकर जाएंगे ताकि आप लोगों का दुख तकलीफ समझ कर आप सभी के हक मे सदैव आवाज उठा सकूं। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के अंदर बोलते हुए बताया कि नारनौल शहर के लोगों को भाजपा सरकार एक षड्यंत्र के माध्यम से ठगने जा रही है, सुनने में आ रहा है कि जिला सचिवालय को नारनौल से महेंद्रगढ़ स्थानांतरित किया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर नारनौल शहर में एकमात्र जिला सचिवालय भी अगर महेंद्रगढ़ स्थानांतरित हो गया तो आप लोगों को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए महेंद्रगढ़ के चक्कर काटने पड़ेंगे।*

              आप पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री ने स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए बताया कि संपूर्ण नारनौल शहर आज परेशानियों का शहर बन चुका है। हर गली, हर मौहल्ला, हर वार्ड बंद पड़ी नालियों, टूटी सड़कों व ओवरफ्लो सीवरेज से जूझ रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आम जनता ने खुलकर आप नेता रविंद्र सिंह मटरू के सामने प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी व कट चुके बीपीएल राशन कार्ड के मुद्दे पर कहा कि इन मुद्दों पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।

        *इस पर संगठन मंत्री रविंद्र मटरू ने कहा कि आने वाले 100 दिनों में हरियाणा विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं। आप सभी एकजुट होकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं और हमारी पार्टी द्वारा जो सुविधाएं दिल्ली, पंजाब के लोगों को दी जा रही है, वहीं सुविधाएं आपको हरियाणा में भी दी जाएगी।*

              उन्होंने कहा कि नारनौल विधानसभा से अगर आप ने मुझे आशीर्वाद दिया तो वे कभी आपकी आंखों में आंसू नहीं आने देंगे और रही बात जिला सचिवालय को स्थानांतरण करने की चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े इसको नारनौल से महेंद्रगढ़ जाने नहीं दूंगा। इस अवसर पर सभी लोगों ने अपने दोनों हाथ उठा कर उनका साथ देने का वादा करते हुए कहा कि ‘मटरू आप संघर्ष करो हम सब आपके साथ हैं।’

            *इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र मटरू की धर्मपत्नी दीपशिखा, किसान जिला अध्यक्ष सुनील यादव, एससी सेल जिला अध्यक्ष शशिकांत सिहार, गोकुल दायमा, हरीश सैनी, अशोक स्वामी, चीकू मांदी, जसवंत कोहली, कमलजीत शेखा, जगदीश वर्मा, गौ रक्षा दल से मोनू पहलवान, मितेश समसू व अन्य युवा साथी मौजूद रहे। रविंद्र मटरू ने इतनी गर्मी के बावजूद भी इतनी भारी तादाद में इकट्ठी हुई मातृशक्ति व नौजवानों का आभार जताते हुए कहा कि मेरे निवास के दरवाजे आप सभी के लिए सदैव खुले हैं, आप जब चाहे मुझे अपनी सेवा में अपना बेटा, अपना भाई समझ कर याद कर लेना। मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर तैयार एवं खड़ा मिलूंगा।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button