
*फख्र ए अजीम की महफिल में संभाले नहीं समली भीड़*

बीती शाम इंदौर के गांधी हाल में एक शानदार क़व्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमे आलमी शोहरत याफ्ता दिल्ली से तशरीफ़ लाये असलम साबरी साहब ने सुफ़याना कलाम पेश किये अपनी रुहांनि आवाज़ से मोहम्मद के शहर में कलाम पड़ा तो पब्लिक झूम उठी मोका था यादे शहीद अज़िम लाला । इंदौर शहर में एक अरसे बाद क़व्वाली का बाकमाल प्रोग्राम हुआ यही वजह थी की हाल लबालब लबरेज़ था शिरुआति दौर में कबीर वाणी गायक ने शरुआत की और विधायक आकाश विजयवर्गी जी आये उनका फूलो से स्वागत किया और फिर क़व्वाल खालिद हुसैन साबरी ने प्रस्तुति दी इस प्रोग्राम को गंगा जमना तेहजीब का नाम दिया जाये तो यकीनन गलत न होगा क्योंके हर धर्म में लोग कुर्सीयों पर विराजमान थे खालिद पड़ रहे थे और मेहमान ए ख़ुसूसी कैलाश विजयवर्गी जी क्षेत्र क्रमांक 3 युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय क्षेत्र क्रमांक दो विधायक श्री रमेश मेंदोला जी इंदौर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर जी पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख जी प्रोग्राम में शामिल हुए और जावेद लाला और शान लाला और अन्य दोस्तों ने फूलो से स्वागत किया फिर असलम साबरी ने एक के बाद एक कलाम सुनाए जैसे ” मोहम्मद के शहर में ” खवाजा का करम है” जाने ग़ज़ल ” वगेरा बेशुमार गज़ले सुनाई कुल मिलाकर प्रोग्राम बहोत कामयाब रहा जाते जाते कैलाश विजयवर्गी ने जावेद लाला की पीठ थपथपाई और कहा आज अज़ीम लाला होता तो बहोत खुश होता शान लाला के सर पर हाथ फेर कर गए इस तरह के अदबी व संस्कारि महफ़िल शरह में होती रहना चाहिए ताकि नई पीडी अदब से जुडी रहे कार्यक्रम में दूर-दूर से आए मौजूद मेहमानों में उपस्थित फिरदोस भाई मानव अधिकार निरंतर शहर अध्यक्ष सलीम शेख असलम खान सेफ करिश्मा हरीश गिजधर शाहिद मोदी रिजवान भारती शोले पठान अख्तर भाई पहलवान टिंकू सलीम शेख अपना रफीक भाई फ्रूट वाले भय्यू पहलवान अमित कुमार विश्वास हाजी आरिफ भाई युसूफ अंसारी नेताजी हांजी रिजवान खिलजी मेहबूबा जी रईस अनवर इंदौरी जुबेर कप्तान जी मुन्ना अंसारी मुस्ताक सर शकील अता रवि खोकर शेख नौशाद बाबा सफीक बाबा मेहबूब हाज़ी इरशाद पहलवान अली भाईअसलम मुसद्दीक भाई राजा बॉस गुड्डू भाई टायर वाले भोपाल फिरोज भारती शमशाद कामरेड मम्मू पटेल हसम भाई कार्यक्रम का संचालन तस्दीद साकी ने करा
, इन्दौर से इमरान खान की खाश रिपोर्ट
Subscribe to my channel


