LIVE TVदेशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में 75 वी रैंक से चयनित अक्षय डोसी का सम्मान किया गया

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में 75 वी रैंक से चयनित अक्षय डोसी का सम्मान किया गया। महावीर सेवा सदन में आयोजित समारोह में अक्षय डोसी ने कहा कि उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन में सभी का आशीर्वाद रहा, कड़ी मेहनत, लक्ष्य के साथ कार्य किया,और अब मैं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए राष्ट्र सेवा , राष्ट्र विकास कार्यों में सतत कार्य करता रहूंगा।देव ,गुरु और धर्म की असीम कृपा के साथ पारिवारिक, स्नेही मित्रों का भी हमेशा मुझे संबल मिलता रहा है। संरक्षक पारसमल भंडारी , डॉ जी सी बडेरा ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित अक्षय डोसी, जिन्होंने देश पर में 75 वी रैंक प्राप्त कर बाड़मेर जिला क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने बताया कि राष्ट्र की सेवा में, राष्ट्रीय विकास में प्रशासनिक सेवा का विशेष महत्व है, हमारे बाड़मेर बालोतरा जिले के लिए गौरव, कीर्ति में अभिवृद्धि करते हुए, हमारे यहां की प्रतिभाओं ने अपने उच्च कौशल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी भूमिका निभाने का चयन के साथ कार्य करने का संकल्प लिया है। आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने कहा कि कि अक्षय डोसी जो मूलत चौहटन निवासी हैं हमारे बाड़मेर जिले के उद्योगपति एवं समाजसेवी महेश डोसी के सुपुत्र हैं उनके चयन से जैन समाज का भी गौरव बढा है । कार्यक्रम में ज़ोन सचिव ज़वेरी लाल मेहता ,पुरुषोत्तम धारीवाल, गौतम दांती, भंवर लाल भंडारी, हीरालाल प्रजापत सहित सदस्यों ने साफ़ा पहना कर माल्यार्पण कर अक्षय डोसी का सम्मान किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button