अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत भरौली में मनरेगा कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा, सरकारी धन का हो रहा बंदरबांट -बड़ा सवाल भ्रष्टाचारियों का रक्षक कौन , जिम्मेदार अधिकारी की संलिप्ता में खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

बस्ती रुधौली – विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत भरौली का मामला है जहां पर मास्टरोल के मुताबिक 55 मजदूर होना चाहिए परन्तु मनरेगा कार्य के अन्तर्गत ग्राम प्रधान द्वारा केवल 19 या 20 मजदूर को लेकर कराया जा रहा था इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने मीडिया को दिया तो मीडिया टीम ने पहुंचकर जायजा लिया तो वहां पर एक भी मजदूर कार्य करते नहीं मिले सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधान द्वारा जो 19 से 20 मजदूरो से काम करने की बात बात रहे थे वहा एक भी मजदूर काम करते साइड पर नहीं मिले जब कि उन मजदूरों की आनलाइन हाजिरी फर्जी तरीके से लगाई जा रही थी जब इस तरह की फर्जीवाडा मनरेगा योजना में चलेगा तो गांव का बिकास कैसे होगा ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश ग्राम सभा में मनरेगा कार्य में फर्जी मजदूरों कि फर्जी हाजिरी का खेल खेला जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला जा रहा है जहां पर कार्य नही किया जा रहा है वहां पर मजदूरों को मनरेगा कि उपस्थित पंजिका में उपस्थित दिखा कर अच्छी-खासी रकम ऐंठ ली जाती है कमीशन बाजी का खेल बेखूबी खेला जा रहा है ग्राम पंचायत में जो काम करायें जा रहे हैं जो इस प्रकार है
1-प्राथमिक विद्यालय से विजय बहादुर के बाग तक नाली निर्माण का कार्य 2- सुरेन्द्र नाथ शर्मा के घर से टडौठी सरहद तक पटरी पर मिट्टी/सफाई का कार्य चल रहा है मस्टरोल के मुताबिक 55मनरेगा मजदूर कार्य करने के लिए होने चाहिए लेकिन मीडिया टीम को एक भी मजदूर काम करते नहीं मिले लेकिन वही साइड पर मीडिया टीम को एक भी मजदूर काम करते न मिलने पर मीडिया टीम ने जब इस सन्दर्भ में ग्राम प्रधान से मीडिया टीम द्बारा बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि 19 या 20 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि 19 से 20 मजदूरो के कार्य करने कि पुष्टि ग्राम प्रधान द्वारा कि गयी है जब कि वहीं मनरेगा उपस्थित पंजिका में 55 मजदूरों कि संख्या है और इसकी हाजिरी भी लग रही है खंड विकास अधिकारी से मीडिया टीम द्बारा बात करना चाहा तो उनका नम्बर नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर बताया बीते दिनों से चल रहे फर्जी मनरेगा मजदूरों कि हाजिरी पर खंड विकास अधिकारी अन्जान है या फिर जान बूझ कर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है अब देखना यह है कि बीडीओ साहब मीडिया कि ख़बरों को कितना संज्ञान लेते है

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button