उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

Basti News डा. देवेंद्र ड्यूटी से नदारद, फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

बस्ती। एक ओर जहां सूबे की योगी सरकार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का काम कर रही है तो वही पदाभिहित चिकित्सक डा. देवेंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी में तैनात होते हुए भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने में असमर्थ दिखाई पड़ रहे है। प्राप्त सूचना के अनुसार डा. देवेंद्र की तैनाती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी में है। लेकिन आज मीडिया टीम की जमीनी पड़ताल में पता चला डा. साहब की नियुक्ति तो पीएचसी पर ही है अपितु ड्यूटी पर आकस्मिक समस्या आने पर ही आते है। उक्त डा. संपर्क सूत्र के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि सीएचसी पर मरीज देख रहे है। मीडिया टीम द्वारा जब सीएचसी पर जाकर जानकारी की गई तो पता चला की ड्यूटी पर अभी नही आए घर से निकले है रास्ते में है। मीडिया द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीएचसी अधीक्षक रूधौली आनंद मिश्रा से की तो उन्होंने बताया मेरी नवीन तैनाती है एक सप्ताह के भीतर सब सही हो जायेगा।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button