
न्यूज़ फागी: लोकेशन- निमेड़ा
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा।
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम निमेड़ा में शनि अमावस्या पर प्राचीन शनि मंदिर पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मेला आयोजित किया गया!इस अवसर पर ग्रामवासी ढोलक, अलगोजा, मंजीरों की धुन पर नाचते गाते हुए मेले का आनंद लेते हुए नजर आए! गांव के देसी कलाकारों ने मेले में एक से बढ़कर शानदार प्रस्तुतियां पेश की! मेले में मेरी पार्टियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां पेश की! शनी पुजारी गौरीशंकर ज्योतिषी ने बताया कि प्राचीन शनि मंदिर में अखंड ज्योत जलती रहती है न्याय के देवता शनि देव अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं मेले में आसपास के गांव नयागांव जगनाथपुरा नेनस्या, विमलपुरा केरिया श्री रामचंद्रपुरा लसाडिया मेहंदवास नारीखेड़ा के श्रद्धालुओं ने शनिदेव के दर्शन कर सुख शांति समृद्धि की कामना की साथ ही बाहर से आए सभी श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी खिलाई गई!

Subscribe to my channel


