LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

मंत्री से मिले श्याम कॉलोनी के लोग

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

नारनौल । आज स्टेडियम के नजदीक श्याम कॉलोनी वासी, जिसमे कई युवा, बुजुर्ग और महिलाओ ने मंत्री ओम प्रकाश यादव के ऑफिस में पहुंचे, और कालोनी की मूलभूत सुविधाओ के अभाव के बारे में उनको अवागत करवाया, जिस पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सभी श्याम कॉलोनी वासियो को आश्वासन दिया कि हमने इस कॉलोनी को अपरूव करने के लिए आगे भेजा है और जल्दी ही इसमें सड़क पानी और शिवर का कार्य शुरू किया जाएगा!
इस मौके पर विपिन आर्य, मनीष गर्ग, अरविंद, बंटी सैनी, मनोज कुमार, श्याम सुंदर, बनवारी लाल, प्रताप, मोहनराम ,अनिता, ममता, वाला , सुशीला, इंदिरा और कौशल्या भी उपस्थित थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button