उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
महादेवा क्षेत्र में उम्मीद बनकर उभर रहे हैं तेजा

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती (वेदांत टाइम्स/बस्ती टाइम्स 24 न्यूज)। आगामी विधानसभा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। शहर से लेकर गांव, कस्बों तक होर्डिंग की भरमार है। इसके बीच महादेवा विधानसभा क्षेत्र से तेजा सुर्खियों में है। गांव- गांव सम्पर्क, जरूरतमंदों की मदद के चलते तेजा धीरे-धीरे क्षेत्र की जनता में अपनी जगह बना रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तेजा किस राजनीतिक दल से चुनाव मैंदान में उतरेेंगे किन्तु तेजा के बढते जनाधार को देखते हुये उनके राजनीतिक विरोधी भी बढ रहे हैं और वे तेजा को बड़ा खतरा मानने लगे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में महादेवा विधानसभा क्षेत्र में अपनी छबि बना रहे गाना निवासी तेजा का मानना है कि वह समाजसेवा के बड़े संकल्प को लेकर राजनीति में है। उनका उद्देश्य क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र को समद्ध बनाकर अवसरों को बढाना है। सुखःदुख में तेजा की मौजूदगी चर्चा मंे है। उनका कहना है कि जनहित के सवालों और जन समस्याओ के निराकरण के लिये उनका प्रयास अनवरत जारी रहेगा। उन्हें महादेवा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी होने के साथ ही उनके निराकरण का संकल्प भी है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि तेजा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का कितना भरोसा जीत पाते हैं।

Subscribe to my channel


