उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

नगर निगम ने पुष्प वर्षा के साथ किया नगर कीर्तन का स्वागत

The Municipal Corporation welcomed the Nagar Kirtan with a shower of flowers.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगर में निकाले गये भव्य नगर कीर्तन का नगर निगम गेट के समक्ष महापौर विकास शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संगत को प्रसाद भी वितरित किया गया।

नगर कीर्तन में सबसे आगे श्री निशान साहिब के साथ पांच प्यारे और विभिन्न धार्मिक झांकियां पूरे अनुशासन और श्रद्धा के साथ चल रही थीं। ढोल-नगाड़ों और बैंड की मधुर धार्मिक धुनों के बीच “बोले सो निहाल… सत श्री अकाल!” के जयघोषों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।

 

नगर निगम गेट पर नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए महापौर ने सभी नागरिकों को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी मानवता, भाईचारे और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। श्री गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा मानवता, समानता, भाईचारे और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। गुरु साहिब ने जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में प्रेम, करुणा और सेवा की भावना को स्थापित किया।

महापौर ने कहा कि आज के दौर में जब समाज विभाजन और मतभेदों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में गुरु नानक देव जी के उपदेश और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में उनके संदेशों को अपनाकर समाज में सौहार्द और शांति कायम करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमें ‘नाम जपो, कीरत करो और वंड छको’ का जो संदेश दिया, वह मानवता की सच्ची राह दिखाता है। हमें अपने कर्मों में ईमानदारी, जीवन में सत्य और व्यवहार में नम्रता अपनानी चाहिए। जब हम दूसरों की सेवा और सहायता के लिए समर्पित होते हैं, तभी गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का सही पालन होता है। महापौर ने आगे कहा कि नगर निगम रुद्रपुर सदैव धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहयोग देता रहेगा ताकि समाज में एकता, सद्भाव और आपसी भाईचारा मजबूत हो सके।

 

नगर कीर्तन गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर आदर्श कॉलोनी रोड, काशीपुर बाईपास रोड, अग्रवाल धर्मशाला रोड, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड, इंदिरा चौक, नगर निगम, रोडवेज, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पार्क और महाराजा रणजीत सिंह पार्क से होता हुआ गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, गोल मार्केट पर संपन्न हुआ।

 

नगर निगम गेट पर स्वागत करने वालों में नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, पार्षद चिराग कालरा, पारस चुघ, हरजीत राठी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, उमेद सिंह, कुलदीप कुमार, जुबक मोहन सक्सेना, प्रशांत जौहरी, डॉ. पियूष रंजन, प्रकाश चन्द्र पंत, उमेश पंत, नरेन्द्र कुमार, प्रवीण सक्सेना, मोनिका, नेहा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पार्षद एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button