LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पुंछ की बड़ी सफलता – लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 04 नवम्बर 2025:
जिला पुलिस पुंछ ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के दायरे में लाने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन गुरसाई की टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुख्तियार अली के नेतृत्व में, एसडीपीओ मेंढर श्री तुसीफ अहमद के पर्यवेक्षण तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुंछ श्री शफक़त हुसैन (जेकेपीएस) के समग्र निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एक लंबे समय से फरार आरोपी मोहम्मद रियाज़ पुत्र मोहम्मद इक़बाल निवासी गुरसाई, तहसील मेंढर, जिला पुंछ को गिरफ्तार किया है।
उक्त आरोपी के विरुद्ध एफआईआर संख्या 63/2017 धारा 452, 447, 336, 147, 323, 324 आरपीसी के अंतर्गत थाना गुरसाई में मामला दर्ज था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ धारा 512 सीआरपीसी के तहत जारी वारंट को तामील किया गया। आवश्यक कानूनी कार्यवाहियां पूर्ण करने के उपरांत आगे की कार्रवाई विधि अनुसार की गई।
जिला पुलिस पुंछ ने कहा है कि फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके और कानून का राज कायम रहे।

Subscribe to my channel


