उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

81 लाख से होगा सब्जी मण्डी का कायाकल्पः विकास शर्मा,छोटे व्यापारियों को मिलेगा व्यवस्थित और सुव्यवस्थित बाजार,महापौर ने योजना के क्रियान्वयन के लिए सब्जी मण्डी का किया स्थलीय निरीक्षण

The vegetable market will be rejuvenated with Rs 81 lakh: Vikas Sharma; small traders will get a systematic and well-organized market; the Mayor conducted a site inspection of the vegetable market to implement the scheme.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रूद्रपुर। शहर की दशकों पुरानी सब्जी मण्डी के पुनरुद्धार की कवायद अब तेज हो गई है। 81 लाख रुपये की लागत से जल्द ही सब्जी मण्डी का कायाकल्प किया जाएगा। सोमवार को महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे और नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ मण्डी का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यापारियों से संवाद करते हुए उन्हें योजना की पूरी जानकारी साझा की।

निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने वर्षों पुरानी और दयनीय हालत में चल रही सब्जी मण्डी के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था। वर्तमान में व्यापारियों को अव्यवस्थाओं के बीच काम करना पड़ता है, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में इस सोच को धरातल पर उतारा जा रहा है।

महापौर ने बताया कि नगर निगम ने पहले ही वेंडिंग जोन स्थापित किया है और अब तीन और वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं। इसी क्रम में सब्जी मण्डी के लिए भी एक अलग, सुव्यवस्थित और सुंदर वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए लगभग 81 लाख रुपये का प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए बजट आवंटित कर दिया है। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सब्जी मण्डी व्यवस्थित हो और यहां काम कर रहे व्यापारियों को हर तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिले।

महापौर ने योजना की तकनीकी बारीकियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सब्जी मण्डी में 90 दुकानें कच्ची है अब नगर निगम पक्की दुकानें बनायेगा। नए नक्शे के अनुसार सब्जी मण्डी में शेड का निर्माण किया जाएगा और मौजूदा दुकानों को ऊँचा करके व्यवस्थित किया जाएगा। मण्डी के बीच में डिवाइडर से पार्टिशन किया जाएगा, और बीच-बीच में पानी के टैंक की व्यवस्था की जाएगी। निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए नाली का निर्माण भी किया जाएगा। आसपास की खाली जगहों में सड़क बनाई जाएगी, जिससे मण्डी में जलभराव की समस्या भी समाप्त होगी। सभी दुकानदारों को डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएंगे और नगर निगम के वाहन द्वारा रोजाना कचरा उठाया जाएगा, जिससे मण्डी का वातावरण स्वच्छ और सुंदर रहेगा।

महापौर ने कहा कि सब्जी मण्डी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है और डिज़ाइन तैयार हो चुका है। लगभग एक महीने में निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। निर्माण के दौरान सब्जी मण्डी को अस्थायी रूप से दूसरी जगह विस्थापित किया जाएगा, ताकि काम निरंतर चलता रहे।विकास शर्मा ने कहा कि नई सब्जी मण्डी छोटे व्यापारियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक रूप में सामने आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में नगर निगम लगातार छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, ताकि भविष्य में वे बड़े व्यापारी बन सकें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडिंग योजना का लाभ भी छोटे व्यापारियों को दिया जा रहा है, जिससे उनका व्यवसाय और सशक्त होगा।

निरीक्षण के दौरान पार्षद चिराग कालरा, पारस चुघ, राजेन्द्र राठौर, व्यापार मण्डल महामंत्री मनोज छाबड़ा, सब्जी व्यापारी राम प्रकाश, किशन लाल, राजकुमार, ओमप्रकाश, राजेश रंगीला, जमुना गुप्ता, सोमपाल, घनश्याम, सोहन लाल, महावीर, बाबू अहमद, गुरूवचन, राम बाबू,,नंद लाल, बनवारी, धर्मपाल, दिनेश बाबू, अली हसन आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button