उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

भिखारी बाबा का आशीर्वाद लेने माता-पिता के साथ पहुंचे राष्ट्रीय बाल कलाकार

पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ के सातवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़ - प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जा रही आहुति - प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण - नंदीग्राम, भरतकुंड, अयोध्या स्थित भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में चल रहा है आयोजन

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र

 

सोनभद्र। अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में सोमवार को सातवें दिन पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ में अपने माता-पिता के साथ पहुंचे राष्ट्रीय बाल कलाकार यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद भिखारी बाबा का आशीर्वाद लिया। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के यज्ञाध्यक्ष भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज चल रहा है। आचार्यगण गोपालधर द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, रामपूजन मिश्र , योगेश तिवारी, कौशल तिवारी व निर्भय शुक्ला द्वारा पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं पूजन कार्य कराया जा रहा है। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जा रही है। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान समूचा यज्ञ स्थल जयकारे से गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

वाराणसी से यज्ञ स्थल पर सोमवार को पहुंचे मनीष कुमार ने बताया कि उनके तीनों बच्चे श्री राम कृष्ण, श्री राधा कृष्ण व श्री राधे कृष्ण राष्ट्रीय बाल कलाकार हैं। इन्हें प्रदेश के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। तीनों बच्चे हारमोनियम बजाकर भजन गायन करते हैं। बच्चों को अयोध्या नंदीग्राम महोत्सव में कार्यक्रम पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी कृति सागर कवयित्री हैं। महंत परमात्मा दास जी महाराज, सम्पूर्णानंद जी, मुख्य यजमान चोपड़ा चेनराज, शुभराम महाराज, राजेंद्र महाराज, रामखेलावन, खुशहाल मिश्रा, प्रहलाद, मुन्ना बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

बॉक्स में………..

कन्याओं की शादी कार्यक्रम स्थगित

सोनभद्र। अयोध्या, नंदीग्राम, भरतकुंड में 5 नवंबर को होने वाली कन्याओं की शादी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। यह जानकारी आयोजक भिखारी बाबा ने दी है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button