देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवक जाएंगे घर घर पढ़ाएंगे परिवार प्रबोधन व समरसता का पाठ:– योगेंद्र कुमार
16 नवम्बर तक चलेगा व्यापक गृह संपर्क अभियान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ व संघ के सभी संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता टोलियों के रूप में जोधपुर प्रांत के 8700 गांवों के सभी परिवारों में जाकर हिंदू संगठन की बात करेंगे।
राजस्थान क्षेत्र के संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर ने बताया की 1 नवंबर से 16 नवंबर तक चलने वाले व्यापक गृह संपर्क अभियान का विधिवत शुभारंभ ब्रह्मधाम आसोतरा ब्रह्माजी मंदिर तथा जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रारंभ किया।
उन्होंने ने बताया कि आसोतरा में ब्रह्मा धाम गादीपति सद्गुरु देव तुलसाराम महाराज के शिष्य के पूज्य ध्यानाराम महाराज व जसोल रावल किशनसिंह से भेंट कर उनको अभियान की जानकारी दी गई।
प्रचारक एवं राजस्थान क्षेत्र के सह संपर्क प्रमुख योगेंद्र कुमार ने बताया की संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज तक का सबसे बड़ा घर घर जाने का अभियान जिसके तहत पूरे देश के 20 करोड़ घरों में जाकर समाज को पंच परिवर्तन परिवार प्रबोधन, संस्कार, संयुक्त परिवार,परिवार विघटन क्यो,सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्व का भाव तथा नागरिक शिष्टाचार की जानकारी देकर आयेंगे।संघ के विचार , समाज की सज्जन शक्ति को सक्रिय कर रामराज्य स्थापित हो ऐसी कल्पना का लेकर टोलियो के रूप में सभी संगठनों के कार्यकर्ता इसमें अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।
अंत में संघ के स्वयंसेवक एवं भाजपा नेता गणपत बाठिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों, समाज सेवी महानुभावों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l
बालोतरा जिले के इस अभियान के आगाज में साथ
,संघ के देवेंद्र माली,अधिवक्ता परिषद के प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल,विहिप के प्रांत सह मंत्री महेंद्रसिंह राजपुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


