जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

भारतीय सेना ने ओपी हिल युद्ध की हीरक जयंती पर सीमावर्ती गांवों में आयोजित किए मोबाइल प्लानेटेरियम शो

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ

 

बलनोई,

ओपी हिल युद्ध की हीरक जयंती (Diamond Jubilee) के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड के अंतर्गत बलनोई बटालियन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए मोबाइल प्लानेटेरियम शो आयोजित किए गए।

इस विशेष आयोजन में बलनोई, मेंढर, मनकोट और राजौरी क्षेत्रों के सरकारी एवं आर्मी पब्लिक स्कूलों के करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय सगरा, घनी, मनकोट तथा आर्मी पब्लिक स्कूल राजौरी के छात्र शामिल थे।

इस पहल का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों के विद्यार्थियों में विज्ञान और खगोल विज्ञान के प्रति जिज्ञासा व रुचि बढ़ाना था, साथ ही उन्हें ओपी हिल युद्ध के वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान से परिचित कराना भी था।

नई दिल्ली से आए खगोल शिक्षा दल (Astronomy Education Team) के सहयोग से आयोजित इन प्लानेटेरियम शो में विद्यार्थियों को डिजिटल प्रोजेक्शन डोम्स के माध्यम से आकाशगंगा, ग्रहों और तारों की अद्भुत दुनिया का अनुभव कराया गया।

सीमावर्ती और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए यह एक अनोखा अवसर था, जिससे उन्हें आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षा से जुड़ने का मौका मिला।

विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भारतीय सेना की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं बल्कि युवाओं को नई दिशा और प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button