अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
प्राचीन बाग वाला शिव मंदिर में तुलसी विवाह का भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
टपूकड़ा में देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्राचीन बाग वाला शिव मंदिर परिसर में तुलसी शालिग्राम विवाह का भव्य आयोजन किया गया। यह विवाह समारोह धार्मिक उल्लास और भक्ति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। टपूकड़ा के बाग वाला प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी मोनू शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भजन कीर्तन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हुआ, सुबह 11:15 बजे प्राचीन पंचायती हनुमान मंदिर से तुलसी विवाह की बारात ढोल और डीजे के साथ निकाली गई। बारात में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, श्रद्धालु नाचते गाते हुए मुख्य बाजार से होते हुए बाग वाला मंदिर पहुंचे तथा महिलाओं ने भगवान शालिग्राम की आरती उतारी और फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। पंडित मनीष शर्मा ने विधि विधान से माता तुलसी और भगवान शालिग्राम जी का विवाह संस्कार संपन्न कराया। विवाह के बाद प्रसाद वितरण किया गया तथा 151 तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर समाज सेवी टीटू गर्ग, जयपाल गर्ग, दुलीचंद खेड़ापति, अमरचंद गर्ग, देवेंद्र गर्ग, हितेश खेड़ापति, संदीप अग्रवाल, मोनू गर्ग, सुरेश चौधरी, हर्ष शर्मा, पवन बंसल, तथा राजेंद्र यादव सहित क्षेत्र की बहुत सी महिलाएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


