उत्तर प्रदेशदेशप्रतापगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

प्रतापगढ़ के सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’

पाहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने पर मिला बड़ा सम्मान

 

रिपोर्ट स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 7376 3261 75

प्रतापगढ़ के सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’

पाहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने पर मिला बड़ा सम्मान

प्रतापगढ़। जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र के अशोकपुर गाँव के सपूत DIG राजीव पाण्डेय ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक (Medal for Excellence in Service) से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें पाहलगाम आतंकी हमले का सफलतापूर्वक बदला लेने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में अद्वितीय नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया है।

अशोकपुर गाँव में उनके इस सम्मान की खबर से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीणों ने मिठाई बाँटकर अपने सपूत की उपलब्धि पर गर्व जताया।

ग्रामीणों का कहना है कि DIG राजीव पाण्डेय की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button