देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बिठूजा में हुआ भव्य सत्संग कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बिठूजा। जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल के फार्म हाउस पर, जो मामाजी मंदिर के पास स्थित है, आज एक भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन होटलू महादेव मंदिर के महंत श्री श्री जनक पुरीजी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें पूर्व मंत्री श्रीमान अमरारामजी चौधरी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा, उम्मेदाराम चौधरी, भंवरलाल दाणी, तथा तगाराम मेघवाल सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
सत्संग में महंत श्री श्री जनक पुरीजी ने भक्तिमय प्रवचन दिए और सभी को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने सुमधुर भजनों का आनंद लिया और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
📸 बिठूजा में हुआ यह सत्संग धार्मिक उत्साह और भक्ति भावना का प्रतीक बना रहा।

Subscribe to my channel


