देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गोपाष्टमी महापर्व पर गोमाता को छप्पन भोग अर्पित – श्री कृष्णा गौसेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन

श्री डूंगरगढ़, 30 अक्टूबर 2025।
गोपाष्टमी महापर्व के शुभ अवसर पर श्री कृष्णा गौसेवा समिति, दुसारणा गोशाला श्री डूंगरगढ़ में गोमाता को छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस पावन अवसर पर गोभक्तों द्वारा विविध प्रकार के सात्विक व्यंजन तैयार कर भक्ति भाव से गोमाता को अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य दाताश्री जी महाराज, पूज्य गोवत्स श्री आशीष जी महाराज (सागर एवं कोलायत), संत सत्यानंद जी महाराज, पंडित प्रकाश जी तिवारी (नापासर), पंडित सुनील जी, पंडित राहुल जी तथा पंडित आशुतोष जी ने अपनी पावन उपस्थिति से कार्यक्रम को धर्ममय बना दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम दुसारणा एवं आसपास के क्षेत्रों से गोभक्त उपस्थित रहे। गोसेवा, भजन-कीर्तन एवं आरती के माध्यम से गोमाता के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई और “जय गौ माता, जय गोपाल” के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।
– श्री कृष्णा गौसेवा समिति, दुसारणा गोशाला, श्री डूंगरगढ़

Subscribe to my channel


