LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पुंछ की बड़ी कार्रवाई — दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 24 अक्टूबर 2025:
जिला पुलिस पुंछ ने फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुंछ की पुलिस टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
1. अब्दुल हमीद पुत्र ग़ुलाम मोहम्मद, जाति गुज्जर, निवासी गाँव शाहपुर — एफआईआर नंबर 27/2010, धारा 498-ए आरपीसी से संबंधित मामला।
2. मोहम्मद अलयास पुत्र लाल हुसैन, निवासी गाँव झुल्लास — शिकायत नंबर 39/2008, धारा 6/39 एफ एक्ट से संबंधित मामला।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने कार्यवाही पूरी होने के बाद अब्दुल हमीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि मोहम्मद अलयास पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया।
जिला पुलिस पुंछ ने कहा कि फरार और वांछित आरोपियों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी पूरी सख्ती से चलाया जाएगा।
Subscribe to my channel


