देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का शुभारंभ निशुल्क भोजन से किया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जवाहरलाल हुंडिया ने अपने कार्यकाल की शुरुआत समाज सेवा से की। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय नाहटा चिकित्सालय परिसर एवं बीपीएल क्वार्टर के समीप संचालित अन्नपूर्णा रसोई घर में निशुल्क भोजन, मिष्ठान और फलों का वितरण कराया।
महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी वीर सीए ओम प्रकाश बांठिया ने इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इसकी प्रशंसा की। इस अवसर पर जॉन चेयरमैन महेंद्र चोपड़ा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनके सेवा कार्यों के शुभारंभ पर, गुप्त दानदाता के सहयोग से, बधाई दी।
पूर्व केंद्र अध्यक्ष धर्मेश चोपड़ा और गवर्नर काउंसिल सदस्य जवेरीलाल मेहता ने भी अध्यक्ष जवाहरलाल हुंडिया और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हुंडिया का सम्मान किया।
इस मौके पर गौतम चंद चोपड़ा दांती, महावीर बोकडिया, हीरालाल प्रजापति, रमेश त्रिवेदी सहित अन्य सदस्यों ने सेवा कार्यों में भाग लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हुंडिया ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में प्रतिमाह कम से कम दो सेवा प्रकल्प अवश्य आयोजित करेंगे।

Subscribe to my channel


