दिल्लीदेशब्रेकिंग न्यूज़
रानी चन्नम्मा की 200वीं वर्षगांठ पर आज जारी होगा 200रुपए का सिक्का

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
नई दिल्ली। 24-अक्टूबर -2025
संस्कृति मंत्रालय कित्तूर रियासत की रानी चन्नम्मा द्वारा ब्रिटिश शासन के खिलाफ युद्ध में हुई जीत की 200वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है । रानी चन्नम्मा को कर्नाटक की रानी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिला साहस के रूप में जाना जाता है । रानी चन्नम्मा ने वर्ष 1824 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया था । कित्तूर युद्ध में रानी चन्नम्मा की विजय के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज नई दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
इस अवसर पर श्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, तथा श्री वी. सोमन्ना, जल शक्ति एवं रेलवे राज्य मंत्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में रानी चन्नम्मा को लेकर 200 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी किए जाएगा सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार इस 200 रुपए के सिक्के में 50 फीसदी चांदी चांदी,40 फीसदी तांबा , 5- 5 फीसद जस्ता और निकल का मिश्रण होगा । भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल में बने इस सिक्के में एक तरफ रानी चन्नम्मा का चित्र होगा इस चित्र की ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में ” कित्तूर में रानी चन्नम्मा के विजय की 200वीं वर्षगांठ लिखा होगा । वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ अंकित होगा जिसके नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 200 लिखा होगा जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। सुधीर ने बताया कि इससे पहले भी भारत में तात्या टोपे, पाइका विद्रोह और वडताल धाम पर 200 रुपए के स्मारक सिक्के जारी हो रखे है यानी कि रानी चन्नम्मा पर जारी होने वाला यह देश का चौथा 200 रुपए का स्मारक सिक्का होगा ।

Subscribe to my channel


