अपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रोहित गोदारा गैंग का बदमाश गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

कोटपूतली-बहरोड़, 21 अक्टूबर 2025 – बहरोड़ पुलिस ने अपराध की दुनिया में सक्रिय रोहित गोदारा गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, बदमाश अभिषेक उर्फ बटार पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर बहरोड़ शहर में घूम रहा था।

पुलिस ने समय रहते इस अपराधी की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे घटना को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के पास हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है, जिससे पुलिस ने आगामी अपराध की आशंका को नाकाम कर दिया।

कोटपूतली-बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

इस कार्रवाई से बहरोड़ शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रियता उजागर हुई है और अपराधियों के लिए चेतावनी भी है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button