देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बांठिया ने ग्रामीणों व मजदूरों संग मनाया दीपोत्सव, बांटी मिठाइयाँ व पटाखे
बांठिया बोले दूसरों की मुस्कान में ही दीपावली का असली उजाला है

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने दीपोत्सव पर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ व बिठुजा में कालबेलिया व मेघवाल समाज के लोगो के साथ उनका मुह मीठा करवा कर व क्षेत्र में बाहरी राज्यों के यहाँ काम करने वाले मजदूरों के साथ दीपोत्सव की खुशियां बाटीं।
दीपोत्सव पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद, गरीब व कच्ची बस्तियों सहित ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर मिठाई व पटाखें बांटकर दीपावली का त्यौहार सादगी के साथ मनाया।
इस अवसर पर बांठिया ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए “स्वदेशी अपनाओ” का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा पर्व तभी सार्थक है जब हम अपने देश में बने उत्पादों का उपयोग करें। दीपावली पर स्वदेशी दीपक, सजावट सामग्री और वस्त्र खरीदकर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकते हैं।बांठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आत्मसात करते हुए हर व्यक्ति को गांव-गांव में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विदेशी सामानों का बहिष्कार कर स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों को समर्थन दें।
गणपत बांठिया ने बताया कि शहर में बाहरी राज्यों से आये मजदूर जो दीपावली को घर नही गए उनके साथ मिठाई खिलाकर मिठाई बाटते हुए पटाखे देकर खुशियां मनाई। उन्होंने बिठूजा में कालबेलिया व मेघवाल समाज के लोगो व ग्रामीणों के साथ उनका मुह मीठा करवा कर दीपोत्सव की बधाई दी।इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करणोत, बाबूलाल भन्साली,दिनेश बारुलाल, जीतू बारूपाल, नेमीचंद, संतोष गर्ग, रामनाथ कालबेलिया सहित भाजपा कार्यकर्ता व ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे।

Subscribe to my channel


