जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पूंछ का शहीद परिवारों के प्रति सम्मानजनक कदम – एसएसपी शफक़त हुसैन ने दी पुलिस स्मृति दिवस में शामिल होने का निमंत्रण

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 20 अक्टूबर 2025:
जिला पुलिस पुंछ की ओर से पुलिस शहीदों के परिजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए एक भावनात्मक पहल की गई। जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों का दौरा किया और उनके बलिदान को नमन किया।
इन मुलाकातों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत की, उनके अनुभव सुने और उनकी समस्याओं एवं जरूरतों को समझने का प्रयास किया। इस पहल का उद्देश्य शहीदों के परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करना और उनके कल्याण हेतु आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करना रहा।
जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्री शफक़त हुसैन (JKPS) ने स्वयं भी कुछ शहीद परिवारों से मुलाकात की और पुलिस विभाग की ओर से गहरी संवेदना व सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस पुंछ सदैव शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा तथा सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसएसपी ने सभी शहीद परिवारों को 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया, ताकि सभी मिलकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे सकें जिन्होंने देश और समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

Subscribe to my channel


