उत्तर प्रदेशफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़

एक्सिस बैंक टूडला शाखा पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लापरवाही के आरोप

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

टूडला (फिरोजाबाद)

भारत सरकार द्वारा जनहित, कल्याण और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत पात्र आवेदकों को ऋण स्वीकृत किए जाने में एक्सिस बैंक टूडला शाखा पर लापरवाही और उदासीनता के गंभीर आरोप लगे हैं।

सूत्रों के अनुसार, शाखा प्रबंधक और बैंक स्टाफ ने पात्र आवेदकों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रथम किश्त की ₹15,000 तक की न्यूनतम ऋण राशि देने से साफ इंकार कर दिया है।

नगर पालिका परिषद टूडला के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैंक शाखा का यह रवैया न केवल योजना की भावना के विपरीत है, बल्कि पिछले तीन माह से उन्हें स्वयं भी बैंक द्वारा गुमराह किया जा रहा है।

सुनील कुमार ने कहा, “जब मेरे साथ बैंक प्रबंधन का यह व्यवहार है, तो आम आवेदक के साथ कैसा व्यवहार होता होगा, यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि बैंक शाखा की यह लापरवाही शासन की जनविकासार्थ योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न कर रही है और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए एक अभिशाप साबित हो रही है।

स्थानीय नागरिकों और योजना से जुड़े अधिकारियों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ताकि पात्र लाभार्थियों को इस योजना का वास्तविक लाभ मिल सके।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button