बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा वंदे भारत पार्क में बेचें लगाइ गई एवं ट्री गार्ड सहित पौधारोपण किया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा वंदे भारत पार्क में बेचें लगाइ गई एवं ट्री गार्ड सहित पौधारोपण किया गया । वंदे भारत पार्क में बेचों का लोकार्पण करते हुए रोटरी पूर्व सह प्रांतपाल ओम बांठिया ने कहा कि जन सुविधाओं की दृष्टि से किया गया यह कार्य अनुकरणीय है, वंदे भारत पार्क में सुबह एवं शाम बालोतरा के सैकड़ो नागरिक वॉकिंग के लिए आते हैं , उक्त जन सुविधाओं से तथा पार्क में पौधा रोपण कर पर्यावरण की दृष्टि से किए गए कार्य के लिए रोटरी क्लब की सेवाएं सराहनीय है । रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन गर्ग ने कहा कि वंदे भारत पार्क में दो बेचों के साथ ही रबारीओ के टांके पर भी एक बेंच लगाई गई है तथा इससे पूर्व भगत सिंह सर्किल पर भी रोटरी क्लब सदस्यों के सहयोग से चार बेचें जन सुविधाओं हेतु लगाई गई । क्लब सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने वंदे भारत पार्क में बेचें प्रदान करने के लिए अध्यक्ष पवन गर्ग एवं रोटिरियन कमल किशोर सोनी के सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया ने बताया कि क्लब की ओर से दानदाता के रूप में सेवा प्रदान करने वाले सीए पवन गर्ग एवं कमल किशोर सोनी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

Subscribe to my channel


