देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्णा खेल संस्थान ने गौ वंश को लगाए रेडियम बेल्ट

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा खेल संस्थान द्वारा गौ वंश को रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे है।
संस्थान कोषाध्यक्ष सुजीत जीरावला ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व खेल संस्थान अध्यक्ष आनंद मेहता के नेतृत्व में पिछले करीब एक माह से गौ वंश को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया जा रहा है।
आनंद मेहता ने कहा कि संस्थान खेल आयोजन के साथ सेवा के कार्यों में अग्रणी रहकर मुख्य शाखा के साथ कार्य कर रही है खेल संस्थान के सभी सदस्यों व भामाशाह के सहयोग से हमने सैकड़ो बेल्ट गौ भक्तो को निशुल्क वितरण किए है ताकि वे अपने अपने क्षेत्र में गौ वंश को बेल्ट लगाए इसके साथ हमारे युवा सदस्यों द्वारा प्रत्येक दिन शाम को अलग अलग जगह जाकर गौ वंश को बेल्ट बांधे जा रहे है।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि रेडियम बेल्ट से दूर से आने वाले वाहन चालको को चमक दिखाई देती है जिससे उनको आभास होता है कि दूर कोई गौ वंश खड़ा है वे वाहन की गति को कम कर देते है इससे दुर्घटना से बचाव होता है गौ वंश के साथ साथ मानव के जीवन की भी रक्षा होती है हमारी एक मुहीम से निश्चित रूप से कई जीवन बचेंगे व राहगीरों को दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा
खेल संस्थान सचिव दिलीप गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ साथ लम्पी बीमारी में भी संस्थान द्वारा सहयोग किया जाएगा अभी खेल संस्थान के साथ 55 युवा जुड़े हुए है जिनके सहयोग से नियमित सेवा के कार्य किए जा रहे है।अभी संस्थान द्वारा समदड़ी रोड़, हाऊसिंग बोर्ड व खेड़ रोड़ सहित खेड़ मंदिर के आस पास विचरण कर रहे सैकड़ो गौ वंश के गर्दन पर बेल्ट लगाए गए है।
इस अवसर पर कुशल ओझा, हितेश मुनोत सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


