LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पूंछ की बड़ी कार्रवाई — 10 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 10 अक्टूबर 2025:
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूंछ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आदतन नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 10 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ (चिट्टा) बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सुरनकोट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्ज़ा मोड़ पर विशेष नाका लगाया। जांच के दौरान एजाज़ अहमद पुत्र मुमताज़ हुसैन निवासी लथोंग, तहसील सुरनकोट, जिला पूंछ को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर लगभग 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 228/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, एजाज़ अहमद एक आदतन नशा तस्कर है और उसके खिलाफ पहले भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किन लोगों को नशा सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी सानी, लथोंग और लस्साना क्षेत्रों के युवाओं को नशा सप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके नशा तस्करी के नेटवर्क (फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक) का खुलासा किया जा सके।

Subscribe to my channel


