देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा भिवाड़ी पहुंची — संस्कार, संस्कृति और सच्चे जीवन मूल्यों पर हुआ विमर्श

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 10 अक्टूबर 2025।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा आज भिवाड़ी पहुंची। यात्रा का शुभारंभ गायत्री मंदिर से पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद यात्रा राजकीय बालिका विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और बालिका महाविद्यालय पहुंची, जहां पर क्रमवार व्याख्यान आयोजित किए गए।
राजकीय बालिका विद्यालय में गायत्री परिवार के संरक्षक ग्यशीराम गुप्ता ने कहा कि युग ऋषि वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का उद्देश्य “मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण” है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सार्थक साहित्य और सच्चा सत्संग अत्यंत आवश्यक है। गुप्ता ने यह भी बताया कि भिवाड़ी शक्तिपीठ पर हर रविवार हवन एवं संस्कार कार्यक्रम सर्व समाज के लिए निःशुल्क कराए जाते हैं।
राजकीय महाविद्यालय में शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह जादौन ने छात्राओं को “जीवन की तीन धाराओं” — प्राकृतिक जीवन, विकृत जीवन और सांस्कृतिक जीवन — के माध्यम से सही दिशा का बोध कराया। उन्होंने कहा कि जीवन को सुखी, सफल और सार्थक बनाने के लिए भक्ति योग, ज्ञान योग और कर्म योग के साथ-साथ साधना, उपासना और आराधना का संतुलन आवश्यक है।
जादौन ने कहा कि “हमारे पास वेद, गीता, रामायण और प्रज्ञा पुराण जैसा अमूल्य साहित्य है, लेकिन यदि उसे समझने और जीवन में उतारने की शिक्षा बच्चों को नहीं दी जाएगी, तो यह ज्ञान व्यर्थ हो जाएगा। यदि यह सिलेबस में शामिल हो, तो हमारी संस्कृति के सच्चे रक्षक इसी समाज से निकलेंगे, जैसे पहले गुरुकुलों में हुआ करता था।”
शाम के समय सेक्टर-1 में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं को बलि वैश्य यज्ञ की जानकारी दी गई और बच्चों को बुराइयों से अच्छाइयों की ओर बढ़ने का मार्ग बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार की ओर से राजकीय बालिका विद्यालय में 6 पंखे भेंट किए गए तथा समय-समय पर कार्यशालाओं के आयोजन का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विनीता गोयल, अनीता शर्मा, चंद्रेश शर्मा, नागेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, विक्रम सिंह, अजीत सिंह, मुकेश सैनी, प्राचार्य रश्मि पारीक, प्रवक्ता धर्मचंद यादव, बाबूलाल, पंकज शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, जिला संयोजक रामकृष्ण मीणा और विकास यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


