देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
धोरानाड़ी बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा सुंदरकांड समिति द्वारा नियमित सुंदरकांड के पाठ का आयोजन विभिन्न स्थानों व मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें अभी समिति सदस्यों द्वारा धोरानाड़ी बालाजी मंदिर, मुख्य बाजार हनुमान जी मंदिर व शास्त्री नगर बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए गए।
समिति अध्यक्ष प्रेमदास वैष्णव ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व समिति सरंक्षक ईश्वरदास वैष्णव के निर्देशन में समिति के सदस्यों द्वारा वर्ष भर सुंदरकांड के पाठ निशुल्क किए जा रहे है व बालाजी भक्तो द्वारा प्रदान की राशि को गौ सेवा में अर्पण किया जा रहा है।
समिति द्वारा बालोतरा क्षेत्र में आने वाली प्रत्येक गौ शाला में आवश्यकता अनुसार चारे व पानी की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों द्वारा कृष्णा सेवा संस्थान के प्रत्येक सेवा प्रकल्प में भी सहयोग किया जाता है सुंदरकांड पाठ से बालाजी महाराज की विशेष कृपा मिलती है व मानसिक शांति बनी रहती है प्रत्येक सनातन संस्कृति से जुड़े वर्ग को अपने जीवन में आने वाले शुभ प्रसंगो पर व्यवसाय प्रतिष्ठान व घर पर सुंदरकांड करवाना चाहिए।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि सुंदरकांड समिति संस्थान का प्रमुख अंग है सभी सदस्य वृक्षारोपण, राशन सामग्री वितरण, गौ सेवा सहित सभी सेवा में अग्रणी रहकर सहयोग करते है।
इस अवसर पर पारस भंडारी,बालूदास दिवाकर, बालूदास वैष्णव,चंद्रप्रकाश वैष्णव,गणपत अवस्थी,आनंद दवे,गौतम चौपड़ा,चरणदास वैष्णव, मोहन लाल पुनिया सहित सदस्य व भक्त गण उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


