
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान विभिन्न विशिष्ट जनो से मुलाकात करते हुए शिक्षा मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शिक्षा मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित “तंबाकू-मुक्त युवा अभियान 3.0” में सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को तंबाकू एवं नशे की आदतों से दूर रखना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज स्तर पर जागरूकता अभियान, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य दुष्प्रभावों, कैंसर एवं हृदय रोग जैसी बीमारियों की रोकथाम संबंधी जानकारी भी साझा की।
बांठिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को तंबाकू जैसी घातक लत से दूर रखने हेतु चलाया जा रहा यह अभियान समाज में स्वस्थ जीवनशैली और जागरूकता के प्रसार का एक सराहनीय प्रयास है।
उसके बाद बांठिया ने अणुव्रत भवन में समाजसेवी सचिन खारी ने मुलाकात कर सामाजिक चर्चा करने के साथ श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी इस दौरान खारी ने बांठिया का बहुमान कर स्वागत किया।उसके बाद समाज सेवी राकेश कुमार गुर्जर के निवास स्थान पर जाकर सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात कर संगठन एवं समाजहित के विषयों पर सार्थक चर्चा की।

Subscribe to my channel


