बालोतराब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
रोटरी क्लब ऑफ बालोतरा द्वारा नवरात्र उत्सव एवं रोटरी बिजनेस सदस्यता आईडी कार्ड का भव्य शुभारंभ
राजन हेरिटेज रिसॉर्ट में हुआ आयोजन, अतिथियों, निर्णायकों और रोटरी परिवार के बीच मनाया गया सांस्कृतिक उत्सव

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 08 अक्टूबर 2025।
रोटरी क्लब ऑफ बालोतरा द्वारा सदस्य आईडी कार्ड का शुभारंभ एवं नवरात्रि उत्सव – डांडिया रास का आयोजन बुधवार को राजन हेरिटेज रिसॉर्ट, नाकोड़ा रोड, बालोतरा में बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री सुशील जी कटियार (क्षेत्रीय प्रबंधक, RIICO बालोतरा) तथा श्री दीपक जी तनवार (क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल)।
रोटरी बिजनेस सदस्यता आईडी कार्ड का लोकार्पण रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संतोष जी शिवनानी, क्लब अध्यक्ष सीए पवन कुमार गर्ग, सचिव हितेंद्र जैन एवं रोटरी जिला सहायक गवर्नर लिलेश जी बालर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर सीए अभिषेक जिंदल को आईडी कार्ड की परिकल्पना प्रस्तुत करने के लिए तथा अल्केश लोहिया को कार्ड के डिज़ाइन एवं प्रिंटिंग प्रबंधन हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में नवरात्रि उत्सव एवं डांडिया रास का आयोजन हुआ, जिसमें रोटरी सदस्यों एवं उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा एवं सर्वश्रेष्ठ नर्तक की श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए।
निर्णायक के रूप में ताल डांस अकादमी के प्रवीन जी एवं जागृति जी ने अपनी भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथियों, प्रवीन जी, जागृति जी, क्लब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन सीए अभिषेक जिंदल ने किया, जिन्होंने अपने रोचक प्रश्नोत्तरी सत्रों से वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के सफल प्रबंधन में सीए राजेश जी सिंघल, कैलाश जी गर्ग, तथा अन्य रोटरी सदस्यों — कमलेश जी बोहरा, मुन्नालाल जी कुवाड, परमेंद्र जी बाफना, लालचंद जी गोगर आदि का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में क्लब अध्यक्ष सीए पवन कुमार जी गर्ग एवं सचिव हितेन्द्र जैन ने पधारे हुए सभी अतिथियों, निर्णायकों, रोटरी सदस्यों एवं परिजनों का कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बालोतरा की अच्छे के लिए शामिल होना, सामूहिक एकता, सामाजिक सहयोग एवं सांस्कृतिक उत्साह का जीवंत प्रतीक रहा।

Subscribe to my channel


