अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

तिजारा 9 अक्टूबर 2025 उपखण्ड आधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना आधिकारी तिजारा कार्यालय का औचक निरीक्षण प्रातः 10:30 बजे किया गया। वक्त निरीक्षण बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिनको उपखंड अधिकारी द्वारा अनुपस्थिति के सम्बन्ध में जवाब प्रस्तुत करने बाबत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियो से आंगनवाड़ियों के मरम्मत कार्यो से सम्बंधित पत्रावलिया जाँच के लिए मंगवाई गयी, जिनको स्टाफ उपलब्ध करवाने में असफल रहा। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करने, पोषाहार वितरण की नियमित जाँच करने हेतु निर्देशित किया। महिला आधिकारिता विभाग पर्यवेक्षक के रिकॉर्ड की जाँच की गयी। परिसर में उपस्थित ग्राम साथिनों से संवाद किया गया। उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने परिसर में सफाई व्यवस्था एवं बिल्डिंग के मेंटेनेंस को लेकर असंतोष जाहिर किया।

ततपश्चात राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरला में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शिविर स्थल पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति तथा लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र ग्रामीण को समय पर योजनाओं का लाभ मिले और शिविर में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं, जिनमें राजस्व संबंधी कार्य, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, पेंशन, बिजली-पानी की समस्याएँ तथा अन्य जनहित से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने तथा लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि “गाँव के लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े, बल्कि योजनाओं का लाभ उन्हें उनके गाँव में ही उपलब्ध हो।” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शिविरों में अधिकतम मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button