बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
जीवन विज्ञान वैज्ञानिक पद्धति है : साध्वी श्री अणिमाश्री जी

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा आज सातवें दिवस को जीवन विज्ञान दिवस के रूप मे आयोजित किया गया । आज स्थानीय वर्धमान सि. से. विद्यालय में साध्वी श्री अणिमाश्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन विज्ञान एक वैज्ञानिक पद्धति है। इसे समझना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है । जीवन को अच्छी तरीके से की सुनियोजित करके हेतु ऐसी पद्धतियो का होना जरूरी है। स जीवन विज्ञान जीने की कला है। इस कला में हम सब निपुण बने। व्यक्ति का आचार विचार शुद्ध रहे । शिक्षा सम्पूर्ण समाज के लिए आवश्यक हैं। अच्छी शिक्षा अच्छे व्यक्ति का निर्माण करती है और अच्छा व्यक्ति ही देश का भविष्य होता है । विद्यार्थी अपने जीवन में विनम्रता का गुण परिलक्षित करे एवं अहिंसा के मार्ग का वरण करे यही जीवन विज्ञान है।
साध्वी श्री डॉ सुधाप्रभाजी ने कहा कि जीवन विज्ञान जीने की विशेष कलाओं में एक कला है जो अच्छे व्यक्तियों का निर्माण करती है। घर समाज राष्ट्र के निर्माण में जीवन विज्ञान एक अमृत घूंट है । तेरापंथ के आचार्यों ने मानव कल्याण के लिए अनेको आयाम दिये जिसमें जीवन विज्ञान अपने आप में अनूठा
आयाम है । आज जीवन विज्ञान की देशभर में बात हो रही हो हम सभी ऐसे आयामो से जुड़े, और अन्य लोगो को जुड़ने के लिए प्रेरित करे। साध्वी श्री जी द्वारा विद्यार्थियों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया गया । मानसिक शान्ति हेतु ऐसे प्रयोग नियमित करने की प्रेरणा दी गई। श्री वर्द्धमान जैन स्थानकवासी संस्थान मंत्री ओमजी बांठिया ने विद्यालय का जानकारी करवाते हुए कहा कि नैतिकता ,धार्मिक संस्कारों सहित नवीनतम तकनीकी सुविधाओं, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय गतिविधियां भी विद्यालय में नियमित हो रही हैं ।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान पूनम जी सुधार ने विद्यालय के चल रहे विशेष कार्यों का जिक्र किया एवं बच्चों को पढाई के साथ साथ धार्मिक संस्कार दिये जाने की बात बताई। विद्यालय परिवार द्वारा साध्वी श्री जी के प्रति विशेष कृतज्ञता ज्ञापित की गई
कार्यक्रम में विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वीराज जी गोठी अणुव्रत समिति से कमलादेवी ओस्तवाल पुष्पादेवी सालचा देवी देवी छाजेड़, कमल जी कुहाङ, पवन जी बालड उपस्थित हुए । समिति द्वारा विद्यालय परिवार का साहित्य फोल्डर कलैण्डर देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने किया

Subscribe to my channel


