अलवरधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कोटकासिम के पत्रकार संजय बागड़ी ने गरीब परिवार की बालिकाओं को किए वस्त्र भेंट

विद्यालय पोशाक पाकर खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

 

 

पत्रकार जयबीर सिंह, कोटकासिम (अलवर)

मानवता की मिसाल पेश करते हुए उपखंड क्षेत्र के नांगल सालिया निवासी पत्रकार संजय बागड़ी ने बारां जिले के अंता ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार की बालिकाओं को विद्यालय पोशाक, वस्त्र और फल भेंट किए। इन बालिकाओं के चेहरे पर नई उमंग और खुशी झलक उठी।

 *जंगल में झोंपड़ी बनाकर रहने वाले परिवार की मदद को बढ़ाया हाथ*

पत्रकार संजय बागड़ी ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी संगीता बागड़ी, जो बारां जिले के अंता ब्लॉक के एक राजकीय विद्यालय में विशेष शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जब हाल ही में बारां गईं तो उन्होंने सिंधपुरी और पाटुंडा गांवों के बीच घने जंगल में टपरी बनाकर रह रहे एक गरीब परिवार को देखा। वहां की दो बालिकाएं विद्यालय नहीं जाती थीं।

संगीता बागड़ी ने इन बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलाया, और बाद में अपने पति संजय बागड़ी के साथ मिलकर इन बालिकाओं को विद्यालय के वस्त्र और जरूरी सामग्री भेंट की।

 *मित्रों के सहयोग से की सामग्री वितरण*

पत्रकार बागड़ी ने बताया कि उन्होंने अपने कुछ मित्रों के सहयोग से इन बालिकाओं को —

 *दो शर्ट, दो घाघरी*

 *दो सूट, दो सलवार*

 *दो-दो जोड़ी अंडरगारमेंट्स, चुनियां*

 *फल और नगद धनराशि प्रदान की।*

इस सहयोग से बालिकाओं और उनके परिवार के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक उठी।

 *“परमार्थ सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है” — संजय बागड़ी*

पत्रकार संजय बागड़ी ने कहा कि “परमार्थ और सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची मानवता है।”

 *बिजली-पानी के बिना जीवन जी रहा परिवार*

अंता कस्बे से सीसवाली रोड पर सिंधपुरी के पास स्थित जंगल में यह परिवार 5 बेटियों और 1 बेटे के साथ झोंपड़ी में रहता है।

यहां न बिजली की सुविधा है, न पानी की। पीने का पानी दूर स्थित हैंडपंप से लाया जाता है।

खुले में नहाना, कपड़े धोना और रात में मच्छरों से बचने के लिए चुन्नी ओढ़कर सोना इनकी मजबूरी है।

 *क्षेत्र में सराहा गया पत्रकार दंपत्ति का प्रयास*

कोटकासिम क्षेत्र के लोगों ने पत्रकार संजय बागड़ी और उनकी पत्नी संगीता बागड़ी के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि समाज में ऐसे प्रेरणादायक प्रयास एकता और संवेदना की भावना को बढ़ावा देते हैं।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button