देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
राशन सामग्री से जरूरतमंद को मिलता है संबल: दवे
कृष्णा सेवा संस्थान ने 75 परिवार में वितरित किए मासिक राशन सामग्री के किट

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह मासिक राशन सामग्री के किट वितरित किए जा रहे है।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि संस्थान सेवा के अनेक प्रकल्प में कार्य कर रही है जिसमें हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी असहाय व्यक्ति की जब हमें सुचना मिले तो हम तुरंत सहायता सामग्री वंचित व्यक्ति तक पहुंचाए क्यूंकि ऐसे कई बेसहारा लोग है जिनका पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है उनकी सहायता करने का हम माध्यम बने है ये हमारा सौभाग्य है।
राशन सामग्री वितरण में घनश्याम सिंह राजपुरोहित,मनीष पालीवाल जसोल,पारस भंडारी, गौतम चौपड़ा, आनंद मेहता,कृष्णा खेल संस्थान, हुलास प्रजापत, मुकेश गहलोत, राजेंद्र माली,कमल दवे सहित सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।
संस्थान मार्गदर्शक पूर्व सभापति पारस भंडारी ने बताया कि राशन सामग्री वितरण का कार्य वस्तुस्थिति देखकर किया जा रहा है ताकि सेवा का कहीं दुरूपयोग ना हो व जरूरत की सामग्री जरूरतमंद तक पहुंच जाए इसलिए गांव गांव जाकर ये सेवा की जा रही है।
आज संस्थान द्वारा समाजसेवी राकेश चंपानी की सुचना पर कुड़ी ग्राम में जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री वितरण का कार्य किया गया है।
राकेश चम्पानी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान को जब भी सुचना दी गई सदस्यों ने गांव आकर सहायता पहुंचाई है इसके साथ सेवा के प्रत्येक कार्य में सहयोग भी किया है।
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति सरंक्षक गौतम चौपड़ा, कोषाध्यक्ष आंनद दवे, इंद्रदास वैष्णव सहित सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


