अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महर्षि वाल्मीकि सामाजिक चेतना समिति द्वारा वाल्मीकि जयंती पर सत्संग एवं भंडारे का आयोजन

जयबीर सिंह, कोटकासिम (अलवर)
महर्षि वाल्मीकि सामाजिक चेतना समिति द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य भजन, सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के प्रतिनिधि राकेश यादव रहे तथा पावन सानिध्य आध्यात्मिक गुरु भास्कर भारद्वाज का रहा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से संत सूबेदास महाराज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटकासिम नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महर्षि वाल्मीकि जी महाराज के पूजन के साथ किया गया। वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत-सम्मान किया।
*1. गुरुदेव भास्कर ने कहा — वाल्मीकि जी महाराज ने संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए दिव्य ज्ञान और भक्ति लोगों में भरी*
आध्यात्मिक गुरु भास्कर भारद्वाज ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने धर्म, ज्ञान और भक्ति की दिव्य ज्योति हर दिशा में फैलाई और परोपकार के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा कि यदि हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलें तो जीवन में सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है।
*2. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश यादव ने वाल्मीकि महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया*
मुख्य अतिथि राकेश यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सनातन धर्म प्रचार कार्यों की सराहना करते हुए समाज को उनके संदेशों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
*3. भंडारे और सत्संग में काफी संख्या में पहुंचे भक्त*
सत्संग में महर्षि वाल्मीकि जी महाराज के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और वातावरण भक्ति भाव से सरोबार रहा।
*कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश यादव, पावन सानिध्य में आध्यात्मिक गुरु भास्कर भारद्वाज, संत सूबेदास महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास यादव, मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा, विहिप जिला मंत्री मुकेश सैनी, चंदन गुर्जर, व्याख्याता धर्मपाल सैनी, शीशराम वर्मा, पवन (गोली) प्रजापत, कालू राजा, नंदी गौशाला संचालक पवन सोनी, हजारी यादव, तथा वाल्मीकि समाज से अध्यक्ष ओमी वाल्मीकि, मंत्री नरेश वाल्मीकि, उपाध्यक्ष यादराम वाल्मीकि, रामस्वरूप, योगेश, घमन, हटीला, गंगाराम, मनोज, सोमवीर, विकास, वरुण, अजय वाल्मीकि एवं सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला व श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


