देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

आरएसएस के सिक्के के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित संसार की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था आरएसएस यानी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 100 रुपए के स्मारक सिक्के का अनावरण किया जिसपर भारत माता की तस्वीर बनी हुई है यह सिक्का 1 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ लेकिन इस सिक्के की चर्चा जोरशोर से आज भी देश और दुनियां में रही है ।

आरएसएस, राष्ट्रवादी विचारधारा और भाजपा से जुड़े लोगों के अलावा भी देश विदेश के लाखों लोग इस सिक्के को पाने की होड में लगे हुए है । विपक्ष सहित अन्य कई अन्य संगठन और उससे जुड़े लोग इस सिक्के को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बना रहे है और इस सिक्के में तरह -तरह की कमियां भी बता रहे है ।

सिक्को और करेंसी नोटों का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार भारत सरकार की कोलकता टकसाल में बने इस सिक्के का वजन 40 ग्राम है जो शुद्ध चांदी से बना है जिसकी कीमत 8410 है ।

सुधीर ने बताया कि देश के इतिहास में ऐसा पहलीबार हुआ है जब किसी सिक्के पर भारत माता की तस्वीर छपी है इसलिए इसकी भारी मांग है इस सिक्के की बनावट,डिजाइन और लेखन में कोई गलती नहीं है दरअसल सिक्का जारी होने के साथ ही कुछ शरारती तत्वों ने एआई से बनाए गए नकली सिक्के की डिजाइन को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था अब लोग सही जानकारी के अभाव में उसी एआई से बने गलत डिजाइन के सिक्के को असली सिक्का समझकर उसकी कमियां निकाल रहे है जबकि वास्तव ने ऐसा कुछ भी नहीं हैं ।

*कैसे मिलेगा सिक्का*

इस सिक्के को भारत सरकार टकसाल की आधिकारिक वेबसाइट व कोलकाता टकसाल के काउंटर सेल के अलावा दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण लिमिटेड के काउंटर सेल से भी खरीद सकते है ।

*स्मारक सिक्के का मतलब*

यह एक अप्रचलित स्मारक सिक्का है जो कभी बाजारों में प्रचलन हेतु नहीं आयेगा । ऐसे सिक्के किसी व्यक्ति विशेष,संस्था,आयोजन, की स्मृति को यादगार बनाने के मकसद से जारी किए जाते है जारी सिक्के के विषय से संबंधित लोग या सिक्को का संग्रहण करने वाले इन्हें धरोहर की तरह सहेजकर रखते है। समय बीतने के साथ-साथ कई सिक्को की कीमत में भी वृद्धि देखी गई है ।

भारत सरकार ने अलग अलग अवसर पर उस अवसर के सांकेतिक मूल्यवर्ग के स्मारक सिक्के जारी कर रखे है जैसे हरख चंद नाहटा के 25वें स्मरणोत्सव पर 25 रुपए का सिक्का । रिजर्व बैंक के 90वीं वर्षगांठ पर 90 रूपये का सिक्का , भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर 125रुपए का सिक्का, राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर 250 रुपए का सिक्का , रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर 500 रुपए का सिक्का , मीरा बाई की 525वीं जयंती पर 525 रुपए का सिक्का , गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर 350रुपए का सिक्का इसके अलावा 60 रुपए, 75 रूपये, 150 रुपए , 300 रुपए , 550रुपए , 800-900 रुपए और 1000रुपए के स्मारक सिक्के भी देश में जारी हो रखे है ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button